Tuesday , March 4 2025

छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल और डॉ. श्रद्धा द्विवेदी ने एनएसएस का सप्त दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। व्याख्यान सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को गंभीरता से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि कैसे आपकी एक लापरवाही दूसरे के जीवन के लिए घातक हो सकती है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पंकज शर्मा ने सड़क सुरक्षा पर छात्राओं को व्यापक व्याख्यान दिया। उन्होंने एक-एक छात्रा को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूक कराया। छात्राओं को जागरूकता के साथ नयी जानकारियां भी दी। उन्होंने मोटर व्हीकल्स एक्ट में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के उलंघन होने पर होने वाले दंडनीय अपराधों के बारे में भी अवगत कराया।

कार्यक्रम के दूसरे वक्ता सैय्यदश्याम ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर के बारे मे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी चोटिल व्यक्ति की मदद करता है तो उसको नेक इंसान समझा जाएगा और उसको सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।