Friday , February 28 2025

BBD : ‘विकसित भारत एवं सतत पर्यावरण में युवाओं की भूमिका’ पर हुआ अतिथि व्याख्यान


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय ने ‘विकसित भारत एवं सतत पर्यावरण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) ध्रुव सेन सिंह (विभागाध्यक्ष भूविज्ञान विभाग और निदेशक, हाइड्रोकार्बन ऊर्जा और भू-संसाधन संस्थान, पृथ्वी विज्ञान, भूविज्ञान, लखनऊ विश्वविद्यालय) थे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर (डॉ.) एस. अहमद अली (डीन, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय) द्वारा अतिथि वक्ता और उपस्थित लोगों का स्वागत के साथ हुआ। जिन्होंने भारत के नवाचार और तकनीकी विकास के भविष्य के रूप में युवाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया।


अतिथि वक्ता ने ‘विकसित भारत एवं सतत पर्यावरण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने और सतत विकास के लक्ष्य (जीएसडी) को पूरा करने के लिए विज्ञान और नवाचार से जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाकर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न गैर-पारंपरिक ऊर्जा यानी सौर ऊर्जा और भूतापीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया है।

सत्र ने छात्रों और शिक्षकों के एक विविध समूह को आकर्षित किया जो भारत की प्रगति और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में इसकी वैश्विक स्थिति के बारे में भावुक थे। सत्र का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, रसायन विज्ञान विभाग, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।