Wednesday , March 12 2025

महर्षि यूनिवर्सिटी : गुरु पूजन संग तीन दिवसीय महोत्सव “अरिहंत 2025” का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ परिसर में तीन दिवसीय महोत्सव “अरिहंत 2025” का गुरुवार को आगाज हो गया। एक मार्च तक चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्टूडेंट्स की विविध प्रतिभाओं को उजागर करना है। 

महोत्सव की शुरुआत एमयूआईटी परिसर के खेल मैदान में एक शानदार उद्घाटन समारोह में गुरु पूजन से हुई। जिसके बाद डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सपन अस्थाना के स्वागत भाषण ने उत्साह और प्रत्याशा का माहौल बना दिया। कुलपति प्रो. बीपी सिंह ने अपने प्रेरक शब्दों से सभी को उत्कृष्टता और एकता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

खेल संयोजक डॉ. विकास कुमार शुक्ला ने अपने उत्साहवर्धक भाषण से प्रतिस्पर्धी भावना को जगाया, जबकि सांस्कृतिक संयोजक डॉ. रूपम सिंह और साहित्यिक संयोजक डॉ. विजय श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से सांस्कृतिक और रचनात्मक अभिव्यक्ति के आनंद को अपनाने का आग्रह किया। सभी उपस्थित जनों ने खेल भावना और एकता की शपथ ली।

प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत का संकेत देने के लिए कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई गई। समारोह का समापन डीन अकादमिक डॉ. नीरज जैन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रगान से हुआ। समारोह में डीन, डिप्टी डीन, संकाय सदस्य, कर्मचारी गण और छात्र छात्राएं शामिल हुए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ सीनियर एओ और आईटी टीम ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। 

दिन भर जीवंत और रोमांचकारी प्रतियोगिताओं की श्रृंखला जारी रही, जहां छात्रों ने एक रोमांचक क्रिकेट मैच में अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया, हर रन और विकेट के साथ भीड़ को रोमांचित किया। मंच प्रभावशाली एकल गायन प्रदर्शन और समूह नृत्य से जीवंत था।  अरिहंत 2025 में ऊर्जा, प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी भावना पूरे जोश में है। साहित्यिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत वाद- विवाद एवं कहानी लेखन में छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें उनकी काल्पनिक एवं तार्किक प्रतिभा का मूल्यांकन हुआ।