Friday , April 4 2025

क्रोमा : शुरू की एयर कंडीशनर और कूलर की उसी दिन डिलीवरी की सुविधा

  • चुनिंदा एयर कंडीशनर और एयर कूलर शाम 6 बजे से पहले ऑर्डर करें और उसी दिन डिलीवरी पाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रोमा ने अपने उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एयर कंडीशनर और कूलर की उसी दिन डिलीवरी की सुविधा शुरू की है। क्रोमा की गैजेट और छोटे उपकरणों की त्वरित डिलीवरी सेवा सफलतापूर्वक चल रही है, उसी को आगे बढ़ाते हुए अब इस ब्रांड ने अपने ग्राहकों के लिए गर्मी से राहत पाना आसान बना दिया है। क्रोमा के उपभोक्ता अब बिना किसी देरी के तुरंत ठंडक का आनंद ले सकते हैं!

अपने मन चाहे चैनल से खरीदारी करने का बहुत ही आसान शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए क्रोमा हमेशा प्रयास करता रहता है। इन्हीं प्रयासों के तहत, अब आपके नज़दीकी क्रोमा स्टोर, croma.com और टाटा नेउ ऐप पर शाम 6 बजे से पहले ऑर्डर किए गए चुनिंदा एसी और एयर कूलर की डिलीवरी उसी दिन करने की सुविधा दी जा रही है।

इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड (क्रोमा) के सीईओ शिबाशीष रॉय ने कहा, “गर्मियां बढ़ रही हैं, आपको उनसे तुरंत राहत दिलाने के लिए एसी और एयर कूलर की उसी दिन डिलीवरी की सुविधा हम प्रस्तुत कर रहे हैं। क्रोमा को आपके और भी करीब लाने के हमारे प्रयासों का यह एक हिस्सा है। हमें बहुत ख़ुशी हो रही है कि 28 शहरों में उसी दिन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो रही है।”

गर्मी से बचना अब है आसान! अपने नज़दीकी क्रोमा स्टोर या ऑनलाइन croma.com और टाटा नेउ पर खरीदारी करें और एसी और कूलर की उसी दिन डिलीवरी का आनंद लें और बिना देरी के आराम पाएं।