Sunday , February 23 2025

सफलता के लिए सही मार्गदर्शन आवश्यक- प्रदीप सिंह बब्बू
भूमि आईएस ने विद्यार्थियों को बताए सफलता के गुर

लखनऊ।भूमि आईएस की इंदिरा नगर शाखा के संयोजन में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता और समाजसेवी प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि सफलता के लिए सही मार्गदर्शन आवश्यक है। योग्य शिक्षक विद्यार्थियों में ऐसे गुणों का विकास कर सकते हैं कि सफलता सुगम हो जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की यह संस्था विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।भूमि आईएएस के चेयरमैन बीएम सिंह ने अपने संदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
निदेशक डॉ. आरके तिवारी ने कहा कि यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और अनुकूल वातावरण है। डॉ. अनूप चतुर्वेदी ने कहा कि समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम सफलता के लिए अति आवश्यक है।उन्होंने कहाकि दृढ़ निश्चय कर लिया जाए तो कोई कार्य असंभव नहीं है। प्रो. हरीश सिंह ने कहाकि योजनाबद्ध तैयारी कम समय में भी सफलता के द्वार खोल सकती है। उन्होंने कहाकि विषय के गहन अध्ययन के लिए गाइड नहीं बल्कि श्रेष्ठ लेखकों की पुस्तके पढऩी चाहिए।डॉ रघुवंशीजी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास उन्हें सफलता के मार्ग प्रशस्त कर सकता है।वरिष्ठ शिक्षक डा आशीष ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके अतिरिक्त डा मुस्कान, राव सचान, अभिषेक यादव,ओ पी श्रीवास्तव ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।