Sunday , February 23 2025

BBD एजूकेशनल ग्रुप : तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “उत्कर्ष” 23 फरवरी से, होंगे ये आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘उत्कर्ष-25’’ का आयोजन 23 से 25 फरवरी आयोजित किया जायेगा। इस उत्सव में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के लखनऊ कैम्पस के लगभग बीस हजार स्टूडेंट्स के साथ ही लखनऊ तथा प्रदेश के विभिन्न काॅलेजों/विश्वविद्यालयों के हजारो छात्र अपनी सहभागिता करेगें। उक्त जानकारी BBD के प्रो वाइस चांसलर सतीश चंदर शर्मा और उत्कर्ष 2025 के मुख्य संयोजक (प्रो0) डाॅ0 एस.एम.के. रिज़वी (डीएसडब्ल्यू एवं चीफ प्रॉक्टर) ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी। 

उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के सर्वोत्तम प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने वाले इस उत्सव में तकनीकी, सांस्कृतिक, होटल मेनेजमेंट, खेल, साहित्य एवं ललित कला आदि प्रतियोगिताओं की विभिन्नता देखने को मिलेगी। ‘‘फ्यूचर टेक” थीम पर तीन दिवसीय आयोजन बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के शिक्षकों और छात्र-छात्रओं की टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वार्षिकोत्सव के दौरान बड़ी संख्या भाग लेने वाले सहभागियों से कैम्पस में जीवन्तता परिलक्षित होगी। उत्कर्ष‘25 का उद्घाटन 23 फरवरी को मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा। 

उत्कर्ष‘25 के तीसरे दिन 25 फरवरी को समापन समारोह होगा। जिसके मुख्य अतिथि अलका दास गुप्ता (चेयरपर्सन, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप), विराज सागर दास (प्रेसीडेंट, बीबीडी ग्रुप), देवांशी दास (वाइस प्रेसीडेंट) एवं सोनाक्षी दास (वाइस प्रेसीडेंट बीबीडी ग्रुप) होगें। जिनके द्वारा उत्कर्ष 2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता टीम को पारितोषिक प्रदान किये जायेगें और सर्वोत्तम प्रस्तुति के लिये चैम्पियनशिप ट्राॅफी भी प्रदान की जायेगी।

इसके अतिरिक्त डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता स्टूडेन्ट ऑफ ईयर का पुरुस्कार भी दिया जायेगा। इसमें बीबीडी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेण्ट, डेण्टल सांइसेंज, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, कम्प्यूटर एप्लीकेशनस, लीगल स्टडीज, बेसिक सांइस, ह्यूमनटीज्, एजूकेशन तथा बीबीडीआईटीएम, बीबीडीएनआईआईटी एवं बीबीडी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा।