लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में बैंक ऑफ़ बडौदा एवं नाबार्ड द्वारा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), किसान उत्पादक कंपनियां (एफपीसी), स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) को सशक्त बनाने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने के संयुक्त उद्देश्य से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बैंक ऑफ़ बडौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख समीर रंजन पंडा एवं नाबार्ड के महाप्रबंधक डॉ. विनोद कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड पंकज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में MOU पर हस्ताक्षर किये।
इस प्रकार की अद्वितीय पहल, उत्तर प्रदेश के किसानों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनांने, कृषि को व्यापार के रूप में अपनाने तथा एफपीओ, एफपीसी, एसएचजी और जेएलजी के संकल्पना को सफलतापूर्वक जमीनी स्तर पर लाने में सहायक होगी।
इस कार्यक्रम में नाबार्ड के महाप्रबंधक बिनोद कुमार, सुनंदा बोस एवं बैंक ऑफ़ बडौदा बरेली अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख प्रतीक अग्निहोत्री (वर्चुअल रूप से), उपमहाप्रबंधक व्यवसाय विकास लखनऊ अंचल, क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ जिला, उपक्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मेट्रो क्षेत्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।