Sunday , February 23 2025

आईटीआई अलीगंज में “सिग्नेचर बिल्डिंग” का लोकार्पण

युवाओं को बेहतरीन और रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर  आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध : कपिल देव अग्रवाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाइट हाउस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उच्चीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईटीआई अलीगंज में “सिग्नेचर बिल्डिंग” का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, विधायक डा. नीरज बोरा ने प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार ट्रेड मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और रोजगार मेले का उद्घाटन किया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन और रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आईटीआई के उच्चीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी आईटीआई संस्थानों को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा ताकि युवा कौशल विकास के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें।

इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रोजगार मेलों और अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव की प्रशंसा की। वहीं, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, डॉ. हरिओम (आईएएस) ने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने पर जोर दिया और एमएसएमई के अंतर्गत 5 लाख युवाओं को ऋण दिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई।

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, नेहा प्रकाश (आईएएस) ने कहा कि प्रशिक्षण इतना प्रभावी होना चाहिए कि युवा सरकारी नौकरियों पर निर्भर रहने के बजाय निजी क्षेत्र में जाकर खुद रोजगार देने योग्य बनें। कार्यक्रम में अपर निदेशक, मण्डलीय संयुक्त निदेशक, जनपद के सभी प्रधानाचार्य, अनुदेशक एवं स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में नोडल प्रधानाचार्य, राज कुमार यादव ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के समर्थन की अपेक्षा जताई।