Friday , February 21 2025

अंशिका सिंह मिस फेयरवेल, माही एवं भावना चुनी गयी रनर अप

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि 20 यूपी गर्ल्स बटालियन की एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्रा एवम् विशिष्ट अतिथि एपी सेन महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। साथ ही महाविद्यालय के समस्त आचार्य गण ने उपस्थित होकर सी सर्टिफिकेट में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिए।

प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई ने एनसीसी कैडेट्स को उनके महाविद्यालय में निरंतर योगदान की सराहना की एवं सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करने के पश्चात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने हेतु आवाहन किया। अपने भविष्य को उज्जवल करने में एनसीसी किस तरह सहायक है यह भी समझाया।

इस अवसर पर एनसीसी विभाग की एसोसिएट NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने तीन वर्ष तक निरंतर एनसीसी में रहते हुए महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों तथा सामाजिक कार्यक्रमों इत्यादि में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दी एवं भविष्य मे प्रगति के पथ पर अग्रसर होने हेतु उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर्स अंशिका सिंह मिस फेयरवेल तथा अंडर ऑफिसर माही बाजपेई एवं भावना सिंह रनर अप चुनी गयी। कैडेट तुलसी एवं दिव्यांशी ने मंच का बड़े ही सुनियोजित ढंग से संचालन कर आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर एनसीसी की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की लगभग 85 छात्राओं ने प्रतिभा किया। कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन बड़े ही हर्षोल्लाह एवं बधाई संदेश देते हुए किया गया।