Sunday , February 23 2025

एचएसजे ज्वेलर्स के ‘शिमरिंग लव’ कैंपेन से यादगार बनेगा वैलेंटाइन्स डे

  • डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट
  • गोल्ड ज्वेलरी मेकिंग चार्जे़स पर 70% तक की छूट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इस वैलेंटाइन डे पर, एचएसजे ज्वेलर्स प्यार को चमकदार बनाने के लिए एक खास कैंपेन ‘शिमरिंग लव’ लेकर आया है। इस कैंपेन के तहत, ग्राहकों के लिए लाए हैं दिल को छू लेने वाले हार्ट शेप्ड ज्वेलरी कलेक्शन, जो आपके प्यार को और भी खास बना देगा।

इस कलेक्शन की सबसे शानदार पेशकश है 5 कैरेट की हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग, जो प्यार के अहसास को एक नई ऊंचाई देती है। इसके अलावा, ईयररिंग्स, नेकलेस और भी हार्ट शेप्ड आभूषण हैं, जो ज्वेलरी लवर्स के पार्टनर के दिल को जीतने के लिए तैयार हैं। इस ज्वेलरी कलेक्शन की कीमत ₹ 15,000/- से शुरू होती है।

वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर एचएसजे ज्वेलर्स ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लेकर आया है। डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जे़स पर 70% तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर कपल्स के प्यार को और भी खास बना देगा।

एचएसजे के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर आनंद ने कहाकि हमारा प्रयास लोगों के जीवन में हर छोटे बड़े अवसर को खास बनाना है। हम मानते हैं कि प्यार की चमक हीरे से भी ज़्यादा होती है। इसलिए, इस वैलेंटाइन्स पर, अपने प्यार को दें वह चमक, जो हमेशा के लिए याद रह जाए।’