Sunday , February 23 2025

भाजपा सरकार ने रखी विकसित भारत की बुनियाद : डा. नीरज बोरा

फैजुल्लागंज, जानकीपुरम व अलीगंज में विकास कार्यों का शिलान्यास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने शनिवार को विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शुरुआत जानकीपुरम द्वितीय वार्ड के सेक्टर जी स्थित परशुराम वाटिका में ट्यूबेल पम्प स्थापना कार्य से हुआ। इसके बाद फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड स्थित साईं सिटी कालोनी में नवीन पार्क निर्माण कार्य, फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड की दिलकश विहार कालोनी में सड़क निर्माण कार्य तथा महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड अन्तर्गत अलीगंज सेक्टर डी स्थित मियावाकी पार्क का सौंदर्यीकरण एवं पाथ-वे निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों और दूरगामी सोच के आधार पर किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान और रोजगार को बढ़ावा देकर सरकार विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से बिना गारण्टी और बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जो युवाओं को स्वावलम्बी बनायेगा। यही युवा अमृत काल में भारत को महाशक्ति बनाने में योगदान करेंगे।

लखनऊ उत्तर क्षेत्र में हो रहे सतत विकास के कार्यों का उल्लेख करते हुए डा. बोरा ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सान्निध्य में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं। सौ वर्ष से भी पुराने पक्का पुल के समानान्तर नया पुल, पीपे वाले पुल के स्थान पर पक्का पुल बनने जा रहा है। इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर उपरगामी सेतु बनाने की भी कार्यवाही चल रही है। क्षेत्र में नये बिजली घर बनाने, पुराने जर्जर तारों को बदलने, बांस बल्ली के स्थान पर पोल लगाने जैसे कार्य निरन्तर चल रहे हैं। सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। गलियां बन रही हैं, मुख्य मार्गों का जीर्णोद्धार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य शेष हैं वे भी पाइपलाइन में हैं और उन्हें भी कराया जायेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जानकीपुरम में भाजपा उत्तर मण्डल पांच के अध्यक्ष संजय तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पार्षद राजकुमारी मौर्य, सतीश वर्मा, कृपा शंकर मिश्र सहित स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया।

वहीं अलीगंज में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, पार्षद स्वदेश सिंह, संदीप सिंघल, माला निगम, वीरेन्द्र मौर्य, पंकज अग्रवाल, रिक्की सिंह, पुनीत निगम, विशाल श्रीवास्तव, विनय सिंह मौजूद रहे। फैजुल्लागंज में हुए कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, निवर्तमान अध्यक्ष रामशरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेई, पार्षद रश्मि सिंह सहित अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।