लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मेदांता अस्पताल, लखनऊ के सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण टीम (HIC) ने “CSSD से स्टेराइल सप्लाई: सिक्स सिग्मा अप्रोच” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा डॉक्टरों और नर्सों को CSSD की सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिस के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला का उद्घाटन मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने किया।
डॉ. भावना जैन, वरिष्ठ परामर्शदाता (माइक्रोबायोलॉजी) और HIC समिति की सचिव ने मेदांता अस्पताल के अत्याधुनिक CSSD के वर्कफ्लो की जानकारी दी, जो रोगियों को स्वच्छ वातावरण में चौबीसों घंटे स्टेराइल सामग्री प्रदान करता है। यह मेदांता अस्पताल की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
विशिष्ट अतिथि कामना जैन (मास्टर ब्लैक बेल्ट) ने लीन सिक्स सिग्मा की भूमिका और CSSD प्रक्रियाओं में सुधार पर चर्चा की। CSSD प्रभारी शंभु प्रसाद बडोनी ने देशभर से आए 40 प्रतिभागियों को कार्यशाला में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
एसजीपीजीआई के डॉ. विक्रमजीत और मेदांता अस्पताल की डॉ. दीप्ति त्रिपाठी ने भी संबंधित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यह कार्यशाला एसजीपीजीआई, लखनऊ में चल रहे 18वें HISICON राष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा थी, जिसमें देशभर से आए विभिन्न संक्रामक रोग विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और अन्य चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					