Wednesday , February 5 2025

बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में मनाई गई सुशीला बोरा की जयंती



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में संस्था की सह-संस्थापिका सुशीला बोरा की जयंती के अवसर पर हरनन्द सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि किरण जैन, चेयरमैन पंकज बोरा, कंचन बोरा, सलोनी बोरा ने दीप प्रज्जवलन व स्व. डीपी बोरा एवं सुशीला बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पण से किया। तत्पश्चात अतिथियों का परिचय एवं स्वागत प्राचार्य डॉ० गिरीश चन्द्र पाठक द्वारा किया गया।

सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, दादा-दादी, नाना-नानी, को मुख्य अतिथि किरण जैन, चेयरमैन पंकज बोरा, कोषाध्यक्ष कंचन बोरा एवं प्राचार्य डॉ० गिरीश चन्द्र पाठक ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि किरण जैन ने अपने सम्बोधन में सुशीला बोरा से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया।

कार्यक्रम में अग्रवाल सेवा ट्रस्ट द्वारा एक निर्धन परिवार को आर्थिक सहायता भी दी गयी एवं अतिथियों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। मंच संचालन देवव्रत मिश्र एवं पूजा शुक्ला एवं संस्थान की उप-प्राचार्या डॉ० ऋचा दुबे द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।


इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार चेतन प्रकाश मिश्रा, विभागाध्यक्ष सच्चिदानन्द सिह, कुलदीप द्विवेदी, प्राध्यापकगण देवव्रत मिश्र, राम दुलार, अनुपम कृष्ण अवस्थी, पूजा शुक्ला, उज़मा जायसी, दीपिका, मारिया, प्रीति श्रीवास्तव एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी राघवेन्द्र मिश्रा, रतिराम ज्ञानी, अंबिका निरमा, मनीषा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।