लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुभूति 2025’ का शुभारंभ 6 फरवरी से किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिभागिता करेंगें। यह जानकारी विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं पद्मश्री सम्मानित आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर एचसी वर्मा, विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल, प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार आरुषी आग्रवाल, वाईस चांसलर प्रो. विकास मिश्रा, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिन्दल समेत कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया जाएगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पहला ‘अवसर’, दूसरा ‘अनुभूति’ और तीसरा ‘विवेका’ है। तीनों दिन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ऑन स्टेज और ऑफ स्टेज दो तरह के कार्यक्रम सामानांतर रूप से संचालित होंगे। ऑन स्टेज कार्यक्रमों में पहले दिन 6 फरवरी को उद्घाटन के बाद ग्रुप डांस, स्टेज प्ले, कैफियत समेत दर्जनों कार्यक्रम होंगे। ऑन स्टेज में दूसरे दिन सोलो सिंगिंग, डुएट डांस, डुएट सिंगिंग, सोलो डांस, मिस्टर एंड मिस अनुभूति, ग्रुप फैशन शो तथा तीसरे दिन के कार्यक्रम में गुरु शिष्य, दिल तो बच्चा है जी जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। अंतिम दिन कार्यक्रमों के साथ ही प्रतिभागियों को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन एवं बैंड परफोर्मेंस आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ऑन स्टेज कार्यक्रमों के सामान्तर ही ऑफ स्टेज कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे। जिसमे पहले दिन 6 फरवरी को अपनी पाठशाला में निबंध लेखन, पोएट्री लेखन एवं कविता पाठ की प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन के कार्यक्रमों में फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, रंगोली ड्राइंग समेत कई कार्यक्रम शामिल होंगे। वहीँ तीसरे दिन के कार्यक्रमों में लाइव स्केचिंग, नुक्कड़ नाटक, लाइव पेंटिंग, शब्द श्रंखला जैसे दर्जनों कार्यक्रम होंगे, जिसमें कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिभागिता करेंगें।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. वीना सिंह के अनुसार, ‘अनुभूति 2025’ विश्वविद्यालय का प्रमुख फेस्ट है। इस मेगाफेस्ट में लगभग 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शिरकत करेंगें।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारी डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. वीना सिंह, इं. रोहित सिंह, इं. अंजली सिंह, इं. मंजू भारद्वाज, इं. अभिषेक, कर्तिकेश तिवारी, डॉ.राम गोपाल के निगरानी में चल रही है। जिनके सहयोग के लिए विद्यार्थियों की टीम भी बनाई गई है जिसमें सार्थक श्रीवास्तव, दिव्यांशु, हम्जा, प्रांशु, श्रेया, केशर, अर्पित शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
• डी.जे.नाइट विद डी जे ट्रेसर
• फैशन शो (रैम्प वॉक)
• ग्रुप सिंगिंग
• बैंड पर्फोरमेंस
• कैफियत (कवि सम्मेलन)
• पोएट्री लेखन एवं पाठन
• फेस पेंटिंग एवं टैटू मेकिंग
• शब्द श्रंखला