लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम में बसंत पंचमी एवं पाटी पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, विद्यालय के प्रबंधक शरद जैन, कोषाध्यक्ष उमा व्यास, समिति की सदस्य शोभा बाजपेई, उपाध्यक्ष रामचंद्र चौरसिया एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर संगठन मंत्री ने पाटी पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि विद्यारंभ संस्कार बच्चे में अध्ययन का उत्साह पैदा करता। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी उनके दायित्व के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाचार्या सुधा तिवारी के ने अतिथियों का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मेले का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना होता है। मेले में कई तरह की गतिविधियां जैसे खेल-कूद, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प, विज्ञान प्रदर्शनी, सोलह संस्कार, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गयी।
स्कूल में लगाए गए स्टॉल में अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया। मातृ भारती की बहनों एवं अभिभावकों ने भजन, नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले भैया बहनों को अतिथियों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सम्मानित किया।