Sunday , February 2 2025

पॉलिटेक्निक संस्थानों में पदोन्नत विभागाध्यक्षों की हुई काउंसलिंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पदोन्नति पाये 180 विभागाध्यक्षों में से शनिवार को 179 विभागाध्यक्षों की तैनाती हेतु ज्येष्ठता आधारित ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ संस्थाएं आवंटित की गयी। जल्द ही विभागाध्यक्षों की तैनाती का प्रस्ताव शासन के अनुमोदनार्थ प्रेषित कर दिया जाएगा। यह कार्य प्राविधिक शिक्षा विभाग डिप्लोमा सेक्टर में पहली बार किया गया। जिस पर किसी भी विभागाध्यक्ष ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की।

संस्थाओं के आवंटन हेतु स्थानांतरण नीति के प्राविधानों के तहत गृह जनपद तथा जनपद एवं मंडल में तीन साल एवं सात साल की से कार्य कर रहे कार्मिकों को उन जनपदों एवं मण्डलों के संस्थाएं ऑनलाइन आवंटित नहीं की गयी। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में काउंसलिंग प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से शुरू हुई। काउंसलिंग के लिए दो डेस्क बनाये गये थे। जिस पर ब्रांच वाइज विभागाध्यक्ष ऑनलाइन अपनी च्वॉइस भर रहे थे।

इस मौके पर कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय, महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश आईएएस अविनाश कृष्ण सिंह, निदेशक प्राविधिक शिक्षा आईएएस अन्नावि दिनेशकुमार, एवं निदेशक शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर एफआर खान की निगरानी में पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया सुचारू रूप संपन्न हुई। उक्त प्रक्रिया में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के प्रधानाचार्य मुख्यालय आशीष गुप्ता, उप निदेशक स्थापना निदेश मौर्या, सहा0 निदेशक स्थापना दुर्गेश चंद्र एवं आईटी सेल के सुनील कुमार, अनुराग सिंह, स्वाति श्रीवास्तव, आजाद एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के विभिन्न जोनों के चारों संयुक्त निदेशकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान एकेटीयू की कुलसचिव आईएएस रीना सिंह, उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह, सहा0 कुलसचिव सौरभ सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया।

विभिन्न ब्रांचों में हुआ आवंटन

मैकेनिकल-56
इलेक्ट्रिकल-24
सिविल-12
इलेक्ट्रॉनिक्स-49
कम्प्यूटर साइंस-16
केमिकल-08
टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी-02
टेक्सटाइल केमेस्ट्री-01
आर्किटेक्चर-04
सेरेमिक-02
आईटी-03
आईसी-01
लेदर टेक्नोलॉजी-01