Saturday , February 1 2025

जीवन में सदैव बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें : अनिल अग्रवाल

  • सेंट जोजफ, सीतापुर रोड व रुचिकांड शाखा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ कालेज की सीतापुर रोड शाखा व रुचि खंड शाखा के कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ कक्षा 12 के सहपाठियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये और बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की शुभ-कामनाओं के साथ विदाई दी। इस अवसर पर कक्षा 11 के बच्चों ने अपने सीनियर छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अध्यापक-अध्यापिकाओं को रोचक टाइटिल व यादगार उपहार प्रदान किये। साथ ही अनेक मनोरंजक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने आयोजित फैशन शो में रैम्प पर अपने जलवे बिखेर कर अपनी प्रतिभा के आधार पर उत्तर देते हुए अलग अलग टाइटल प्राप्त किए।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा सीतापुर रोड शाखा में अरिदमन सिंह को मिस्टर सेंट जोसेफ एवं रायबा अब्बासी को मिस सेंट जोसेफ तथा रुचिखंड शाखा से उदित वीर सिंह को मिस्टर सेंट जोसेफ और आर्या सिंह को मिस सेंट जोसेफ चुना गया। सीतापुर रोड शाखा की गौरिका को मिस इंटेलिजेंट व सिया मिश्रा को मिस ऑलराउंडर तथा निर्णय माथुर को मिस्टर इंटेलिजेंट, तन्मय शुक्ला को ऑलराउंडर चुना गया।

सेंट जोसेफ समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सदैव बड़ा लक्ष्य स्थापित करें एवं उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करें। 

समारोह में रूचि खंड शाखा की निदेशक नम्रता अग्रवाल एवं सीतापुर रोड शाखा की प्रधानाचार्या अमिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, रुचि खंड शाखा  की प्रधानाचार्या चारु खरबंदा के साथ सीनियर कोऑर्डिनेटर नीलू गुप्ता, लेखाधिकारी समरीन शफी व सभी शिक्षक एवं शिक्षकाएं मौजूद थे।