Wednesday , March 12 2025

छात्राओं को दी रोबोटिक्स एआई एमएल की तकनीकियों की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बहु विषयक साइबर फिजिकल प्रणाली मिशन के नर्चर कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में वंचित समुदाय के ऊर्जावान छात्र-छात्राओं को रोबोटिक्स, एआई/एमएल के प्रशिक्षण हेतु यह कार्यशाला नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में हुई थी।

कार्यदायी संस्था आईआईटी दिल्ली के सैयद जुल्फी के निर्देशन में आतिफ एवं अवंतिका मिश्रा द्वारा महाविद्यालय की 85 छात्राओं को रोबोटिक्स एआई/ एमएल की विभिन्न तकनीकियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रश्मि विश्नोई तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शरद कुमार वैश्य एवं सह समन्वयक डॉ. ज्योति रहे। समापन अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने छात्राओ को चैट जीपीटी एवं डीप सीक एआई के बारे में जानकारी दी।