अर्बन डेवलपमेंट की दिशा में उठाया बड़ा कदम
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनी, ओमैक्स ने बुधवार को”बी टुगेदर” नामक एक नए ब्रांड की घोषणा की है। यह ब्रांड अर्बन और इकनोमिक डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए जॉइंट वेंचर्स और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप जैसे मॉडलों के अन्तर्गत काम करेगा। इसके तहत, आगामी 3-5 वर्षों में 2800 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा, जिससे 5000 करोड़ से अधिक आय की उम्मीद है।
इस ब्रांड के नेतृत्व में ओमैक्स लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहतास गोयल, ओमैक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व बी टुगेदर के फाउंडर मोहित गोयल और ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व बी टुगेदर के को-फाउंडर जतिन गोयल शामिल हैं। इनका विज़न और एक्सपीरियंस भारत के अर्बन रियल एस्टेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।
बी टुगेदर का पहला प्रोजेक्ट “बी टुगेदर सेंटर पॉइंट वृंदावन” है, जो इस सांस्कृतिक शहर के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके साथ ही बी टुगेदर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ मिलकर लखनऊ, गाजियाबाद, कौशांबी, अयोध्या, अमौसी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्थानों में बस टर्मिनलों को अपग्रेड करने के प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा है।
लॉन्च के मौके पर ओमैक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर & बी टुगेदर के फाउंडर मोहित गोयल ने कहा, “बी टुगेदर का उद्देश्य इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और इन्क्लूसिवेनेस्स के माध्यम से देश के अर्बन और रूरल इकोसिस्टम को बदलना है। हम सरकारी निकायों, निवेशकों और लैंड ओनर्स के साथ साझेदारी कर वास्तविक समस्याओं का समाधान करने और डेवलपमेंट के नए अवसर पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। बी टुगेदर के माध्यम से हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं प्रदान कर ओमैक्स की लिगेसी को आगे ले जाएंगे।”
लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मोहित गोयल ने बताया कि बी टुगेदर न केवल समय पर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा बल्कि रुके हुए और कम उपयोग किये गए प्रोजेक्ट्स की समस्याओं को हल करके निवेशकों और खरीदारों का भरोसा भी मजबूत करेगा।
ओमैक्स ग्रुप के प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट (फरीदाबाद), ओमैक्स न्यू चंडीगढ़, ओमैक्स चौक (चांदनी चौक) और ओमैक्स स्टेट (द्वारका) शामिल हैं। इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ, बी टुगेदर का लक्ष्य स्मार्ट सिटीज और ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ जैसी पहल के माध्यम से देश के डेवलपमेंट गोल्स में योगदान देना है। बी टुगेदर, ओमैक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो कम्युनिटी डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर इम्प्रूवमेंट और अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक प्रभावशाली कदम है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal