Monday , January 27 2025

महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज : कुछ इस अंदाज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

  

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज मोतीनगर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। छात्रों और अध्यापकों ने प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके उपरान्त बतौर मुख्य अतिथि मौजूद श्वासरोग विशेषज्ञ डा. सूर्यकान्त, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रबन्धक नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल, अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. केके तिवारी, डॉ. दिवाकर विक्रम सिंह एवं सभी अध्यापकों की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और स्काउट्स एवं ए सीसी कैडेट्स ने परेड प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने संविधान के महत्व को इंगित किया। प्रबन्धक नरेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर विक्रम सिंह ने किया।

कार्यक्रम में हरिशंकर, मोनिका वैश्य, सिन्धुलता श्रीवास्तव, दीक्षा गोयल अखिलेश प्रताप सिंह, अनन्त बहादुर सिंह, प्रेमशंकर शास्त्री, आलोक कुमार, अरुण गौतम, पूजा, भावना आदि ने प्रतिभाग किया।