Wednesday , January 8 2025

RR GROUP : स्टूडेंट्स संग स्टाफ ने किया महादान


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स बीकेटी के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ एवं हरि ओम सेवा केन्द्र के समन्वित सहयोग से संस्थान कैम्पस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संस्थान के सचिव चित्रांशु अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन एकैडमिक दुर्गेश वर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर विकास सिंह, हॉस्टल वार्डेन महेन्द्र सिंह तथा समस्त संकाय सदस्य भी मौजूद रहे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की तरफ से डॉ. सपना वर्मा, डॉ. रागिनी सिंह एवं विवेक सिंह आदि की मौजूदगी में इन्स्टीट्यूशन्स के छात्र/छात्राओं संकाय तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा 42 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।