Saturday , January 4 2025

SBI : पौधरोपण संग हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, भेंट किया वाहन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नववर्ष के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक शरद चांडक ने सामाजिक सेवा दायित्व के अंतर्गत कैंसर एड सोसाइटी, लखनऊ को वाहन भेंट किया। यह वाहन विभिन्न जिलों में सेमिनार एवं कार्यशालाओं द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी एवं पैलिएटिव केयर के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।

कैंसर एड सोसाइटी, लखनऊ के संस्थापक डा. धन प्रकाश गुप्ता ने स्टेट बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। परिसर में स्टाफ सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।