लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…”, “जब से देखा तुम्हें…”, “हम छोटी छोटी…”, “ईश्वर मुझे ही कहते हैं…”, “मुझे प्यार दो मां…” जैसे भजनों के साथ बाल निकुंज परिवार ने नूतन वर्ष 2025 का स्वागत किया। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के ऑडिटोरियम में पं. आशीष त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार संग पूजन कराया। जिसके पश्चात शिक्षक भजन मंडली ने 7 बार हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया।
बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं से चयनित भजन मंडली में शामिल स्टूडेंट्स ने भजनों की शानदार प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान पूरा ऑडिटोरियम जयकारों से गूंजता रहा। वहीं बच्चों व टीचर्स द्वारा सजाया गया दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में सभी शाखाओं से लगभग 450 शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं 250 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा से श्रिया वर्मा, नुजहत परवीन, आदया सिंह, कृतिका गुप्ता, ओजल सिंह, अयन मिश्रा, एंजल सिंह, आदविक सिंह, अरीबा यासीन की मंडली ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…” की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज बिग से शुभ शुक्ला, उज्जवल सिंह, सिवांश सिंह, रमेश सिंह और अब्दुल अहमद की मंडली ने “वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसिया रे…”, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से दर्पण पांडे, अलका चौरसिया, कोमल, सिद्धि, साक्षी, वर्षा, नव्या और जानवी की भजन मंडली ने “बिगड़ी मेरी बना दे, ओ शेरा वाली मैया…” प्रस्तुत किया।
बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल से ऋषिका यादव, अनुप्रिया राज, आराध्या और तेजस्वी मिश्रा आदि की भजन मंडली ने “मैया दे-दे थोड़ा प्यार, हम छोटे-छोटे बच्चे आए तेरे द्वार…”, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से नंदिता, सौम्या विश्वकर्मा, सोनिका, अंजली, नैंसी और पूर्वी गुप्ता की मंडली ने “शेरावाली का आज जगराता है…” प्रस्तुत किया।बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग से अंशिका तिवारी, आराध्या तिवारी, प्रज्ञा तिवारी, मान्या तिवारी और वैष्णवी सिंह की टोली ने “मां की लीला है निराली…” की प्रस्तुति दी।
“सजधज कर बैठी मां…”, “शेर पे सवार होकर…”, “राम को देखकर श्री जनक नंदिनी…”, “आ जाओ वैभव लक्ष्मी…”, “मां मुरादे पूरी कर दे…” जैसे भजनों की प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने मां की स्तुति की। कन्यापूजन व आरती संग माता की चौकी का समापन हुआ। जिसके पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
संस्थान की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, एमडी एचएन जायसवाल ने नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए समस्त टीचर्स व कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अजय खन्ना, रीजनल मैनेजर मनोज सक्सेना, अलीगंज शाखा के मैनेजर सौरभ सिंह, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेस, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।