लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर स्थित खेल मैदान में चल रहे “वार्षिक खेल महोत्सव” के “एथलेटिक गेम्स” में शुक्रवार को सभी शाखाओं से कक्षा- 8 वर्ग के एथलीटों के लिए 89 विभिन्न एथलेटिक गेम्स कराए गए। जिसमें लगभग 280 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग 33 स्वर्ण, 32 रजत और 22 कांस्य पदकों के साथ छठी बार चैम्पियन बना। वहीं दूसरी गर्ल्स विंग 24 स्वर्ण, 27 रजत और 20 कांस्य पदकों के साथ एक पायदान नीचे गिरकर द्वितीय पोजीशन पर आ गया।
बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी 15 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ दो पायदान की छलांग लगाकर पांचवी से तृतीय पोजीशन पर पहुंचा। बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग शाखा 10 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ एक पायदान नीचे लुढ़क कर चतुर्थ पोजीसन तथा बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी 5 स्वर्ण, 10 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ दो पायदान नीचे लुढ़क कर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया।
सर्वश्रेष्ठ तेज धावकों में बालिका वर्ग में गर्ल्स विंग की पार्षिका मिश्रा 100 मीटर की फर्राटा रेस में स्वर्ण पदक विजेता बनी। जबकि बालक वर्ग में बाल निकुंज इंटर कॉलेज के अखंड शुक्ला स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।
200 मीटर की बालिका वर्ग की फर्राटा रेस में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की वंशिका यादव ने स्वर्ण पदक जीता तो बालक वर्ग में डे बोर्डिंग के आराध्य द्विवेदी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
सभी विजेता एथलीटों को बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग शाखा की प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। ब्रांच कोचों में बेलीगारद शाखा से शिवा सिंह व आनन्द शुक्ला, ब्वॉयज विंग से मंजरी सिंह व राज निषाद एवं डे बोर्डिंग से मोनिका शुक्ला का प्रशंसनीय योगदान रहा।