लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक के हजरतगंज स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अलार्म बजते ही सभी कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकल आए। घबराइए नहीं ये कोई हादसा नहीं बल्कि फायर मार्क ड्रिल का नजारा था।
फायर ड्रिल में स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी स्टाफ और फायर एवं इमरजेंसी विभाग, लखनऊ के अग्निदलकर्मियों ने भी भाग लिया। फायर ड्रिल के दौरान बिल्डिंग के पांचवें तल पर आग लगाकर धुआँ निकालकर बिल्डिंग का फायर अलार्म बजाया गया। बिल्डिंग के कंट्रोल रूम से पी.ए. सिस्टम द्वारा बिल्डिंग को खाली करने की उद्घोषणा की गई। इसी समय बिल्डिंग की विधुत सप्लाई भी पूरी तरह काट दी गई।

मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक- नेटवर्क -1, महाप्रबंधक-नेटवर्क-2, महाप्रबंधक-नेटवर्क-3 एवं मंडल विकास अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों, बैंक के सभी कर्मियों ने बिना किसी बिलंब के बिल्डिंग को खाली कर दिया। तदुपरांत फायर स्टेशन अधिकारी हजरतगंज राम कुमार रावत की अगुवाई में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर हायड्रौलिक प्लेटफॉर्म लैडर लगाकर एक बैंक कर्मी का रेसक्यू आपरेशन किया। इसके बाद अग्निशमन दल एवं बिल्डिंग के अग्नि सुरक्षा कर्मियों ने फायर फायटिंग आपरेशन किया।
बैंक के फायर आफिसर नें कंट्रोल रूम स्टाफ सदस्यों की सहायता से फायर फायटिंग आपरेशन में भाग लेकर विभिन्न अग्निशामकों से आग बुझाने का तरीका भी बताया। करीब एक घंटे बाद दोपहर 1.15 बजे ऑल क्लियर की उद्घोषणा की गई और सभी बैंक स्टाफ अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर वापस चले गए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal