लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में अटल सुशासन सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर निबंध काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की छात्रा माही बाजपेई को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।
भाषण प्रतियोगिता का समन्वय डाक्टर शरद वैश्य एवं डा. विशाल प्रताप ने किया इस प्रतियोगिता में माही बाजपेई प्रथम स्थान पर रही। डा. उमा सिंह एवं डा. संजय बरनवाल के संयोजन में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें तेजस्विनी चक्रवर्ती प्रथम, प्रियाँशी अवस्थी द्वितीय तथा माही बाजपेई तृतीय स्थान पर रही। डा. राजीव यादव एवं डा. मीनाक्षी शुक्ला के नेतृत्व में काव्य पाठ में तेजस्विनी चक्रवर्ती प्रथम, जानकी पांडे द्वितीय तथा कोमल शुक्ला तृतीय स्थान पर रही।
ज़िला स्तर की प्रतियोगिता महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय में संपन्न हुई। जिसमें माही बाजपेई को तृतीय स्थान मिला। अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में डा. विशाल प्रताप के संयोजकत्व में प्रतिभाग करने वाली छात्रा तेजस्विनी चक्रवर्ती को प्रथम स्थान मिला।
संगीत नाटक अकादमी में 19 दिसम्बर से प्रारंभ हुए इस समारोह में प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारियों डा. श्रद्धा शुक्ला एवं डा. राहुल पटेल के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। 23 एवं 24 दिसंबर को महाविद्यालय की छात्राओं ने डा. पारुल मिश्रा एवं डा. कुणाल दीक्षित के नेतृत्व में संगीत नाटक अकादमी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
25 दिसंबर को स्व. अटल बिहारी बाजपेई की जयंती महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई सहित अनेक प्राध्यापकों, छात्राओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सह नोडल अधिकारी डा. विशाल प्रताप सिंह, डा. प्रतिमा शर्मा तथा डा. भास्कर शर्मा रहे। उन्होंने कुशलता पूर्वक सभी कार्यक्रम को संचालित किया।