Wednesday , January 22 2025

बास्केटबॉल में फ्रीक थ्रो, कुमार अकादमी, हूपर और सेंट जोसेफ चैंपियन

  • फुटबॉल में पुरुषों का एलडीए और महिलाओं का गोमतीनगर ने जीता खिताब

  • क्रीड़ा भारती का अटल लखनऊ खेल महोत्सव
  • 23 दिसंबर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी खो खो कबड्डी और वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रीड़ा भारती की तरफ से आयोजित अटल लखनऊ खेल महोत्सव में रविवार को फुटबॉल में एलडीए ने पुरुषों और गोमतीनगर ने महिलाओं का खिताब जीत लिया है। चौक स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में टीमें पहुंची थी।

पुरुषों का फाइनल मुकाबला एलडीए और न्यू बॉयज के बीच खेला गया। एलडीए ने अपने स्तर खिलाड़ी प्रियांशु के शानदार खेल से 2- 0 गोल से पराजित किया। प्रियांशु ने दोनों गोल मारे। शुरुआत से ही मुकाबला तेज गति से शुरू हुआ। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर पहला ही मिनट से अटैक करने शुरू कर दिए थे। खेल के 18वें मिनट में एलडीए ने दाएं छोर से अटक किया। इसमें प्रियांशु ने टॉप ऑफ बॉक्स पर गेंद रिसीव का शानदार गोल कर अपनी टीम को 1 – 0 से आगे कर दिया।

एलडीए के लिए दूसरा गोल भी प्रियांशु ने किया। इस बार प्रियांशी बाएं कॉर्नर से गेंद लेकर अकेले ही न्यू बॉयज के बॉक्स में दाखिल हो गए। जब तक डिफेंडर उन्हें रोकते तब तक उन्होंने एक और गोल कर एलडीए को 2- 0 से आगे कर दिए। इसी स्कोर के साथ एलडीए ने मैच के साथ खिताब भी जीत लिया।

सोनाली के गोल से गोमतीनगर ने जीता खिताब

महिलाओं के फाइनल में गोमतीनगर और एलडीए के बीच मुकाबला हुआ। इस कांटे के मुकाबले में गोमतीनगर ने सोनाली यादव के इकलौते गोल से एलडीए को 1- 0 से हराया। शुरुआत से ही तेज इस मुकाबले में दोनों ही ही टीमें आक्रामक रही। खेल के 21वें मिनट में गोमतीनगर को शानदार मौका मिला। इसमें सोनाली ने बेहतरीन गोल किया। इसी एकमात्र गोल से गोमतीनगर ने खिताबी जीत दर्ज की।

विनयखंड गोमतीनगर स्थित मिनी स्टेडियम में हुई बास्केटबाल प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष में फ्रीक थ्रो, जूनियर में कुमार अकादमी और सीनियर महिला में हूपर एवं जूनियर में सेंट जोसेफ ने खिताब जीते। सीनियर पुरुष में लखनऊ यूनिवर्सिटी, जूनियर बालक में सेंट जोसेफ – ए उपविजेता रहा।

23 दिसंबर को होंगे कई फाइनल

क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि अटल लखनऊ खेल महोत्सव के तहत सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, एथलेटिक्स और रस्साकसी की प्रतियोगिताएं होंगी। खेल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। विकेट और उपविजेता को ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। साथ ही नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पुरस्कृत करेंगे। इस खेल महोत्सव की शुरुआत 14 दिसंबर को अटल रन के साथ हुई थी।