लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बक्शी का तालाब स्थित एसआरएम बिजनेस स्कूल में एमबीए संकाय द्वारा “सफलता के मूलमंत्र” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लूलू मॉल, लखनऊ के ऑपरेशन मैनेजर वासिम खान ने अपने जीवन की प्रेरणादायक सफलता की कहानी साझा की।
एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों आशुतोष पांडेय और युगांक प्रताप सिंह ने श्री खान को पौधा भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। श्री खान ने अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सफलता कैफे कॉफी डे में एक एग्जीक्यूटिव के रूप में शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की कंपनी किड्ज़ेनिया में कार्य किया और आज वे लूलू मॉल के ऑपरेशन हेड के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने छात्रों को रिटेल और सेल्स के क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराया और बताया कि ग्राहकों को संतुष्ट करने की कला किसी भी व्यवसाय की नींव होती है। उन्होंने छात्रों को मॉल और अन्य इंडस्ट्रीज में नौकरी प्राप्त करने के टिप्स भी दिए।
अपने व्याख्यान के दौरान श्री खान ने एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विजयी छात्रों को खिलौनों के उपहार दिए गए। यह उपहार पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
संस्थान के निदेशक डॉ. डीपी सिंह ने श्री खान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को निरंतर संघर्ष और सकारात्मक सोच का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि अगर संघर्ष निरंतर है, तो सफलता भी निरंतर है।
सहायक निदेशक सतरंजन शर्मा ने छात्रों को समाधान आधारित मानसिकता अपनाने और अपने विचारों के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा दी।
संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के निदेशक कौशल चंद्र रघुवंशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
संस्थान के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान एवं श्री खान के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. डीपी सिंह और सतरंजन शर्मा ने वासिम खान और लूलू मॉल के मानव संसाधन अधिकारी अभिलाष श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं और संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों राज तिवारी और इशिका सोनकर ने किया।