लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में शुक्रवार को अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रधानाचार्या नीरा इमैनुएल एवम उप प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के नेतृत्व में “N.E.P. Mahotsav” का भव्य आयोजन किया गया।
मधुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल (एमएलसी) एवम विशिष्ट अतिथिगण लोक राम अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान), राजेंद्र अग्रवाल (चेयरमैन, लखनऊ व्यापार मंडल), भारत भूषण गुप्ता (अध्यक्ष, लखनऊ दाल व राइस मिल एसोसिएशन), अशोक कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन विद्यालय) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने नैतिक मूल्यों पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए भिन्न-भिन्न विषयों पर आधारित मॉडल थे। हिंदी विषय के स्टॉल पर छात्रों ने लखनऊ की सभ्यता को बहुत ही सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया। बच्चों ने लखनऊ के सुंदर इमारतों के मॉडल को भी प्रदर्शित किया।
विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट सिटी का मॉडल प्रस्तुत किया और इसके साथ ही अन्य स्वचालित मॉडलों का भी प्रदर्शन किया। कॉमर्स के विद्यार्थियों ने बैंकिंग का मॉडल बनाया, जिसमें उन्होंने एटीएम और बैंक में होने वाले कार्यों को प्रदर्शित किया। साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में भी सभी को जानकारी दी। सामाजिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने इतिहास से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया। गणित के छात्र-छात्राओं ने मेंटल मैथ्स, वैदिक मैथ्स के कई ट्रिक का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का समापन लक्की ड्रॉ पुरस्कार के साथ किया गया। जिसके अतिथि गोपाल अग्रवाल (अभिषेक ट्रेडर्स) एवम् राजीव चंद्रा (ज्ञान साइंटिफिक ट्रेडर्स) रहे। लकी ड्रा कूपन के विजेताओं को हायर का 165 लीटर का रेफ्रिजरेटर, हायर का 20 लीटर का माइक्रोवेव ओवन व बजाज का इंडक्शन चूल्हा और प्रेस्टीज का इलेक्ट्रॉनिक कैटल जीतने का मौका मिला।
विद्यालय व अन्य विद्यालयों के स्टूडेंट्स द्वारा लगाए गए शैक्षिक स्टालों में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्टॉल का चयन हुआ। प्रथम स्थान पर आने वाले स्टॉल को ₹5000 का नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान को ₹3000 और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यालय को ₹2000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरजा शंकर अग्रवाल, रवीश अग्रवाल, निलेश टाटा, सुधीर गर्ग, अशोक अग्रवाल, अनूप गोयल, सुधीर हलवासिया, महेश अग्रवाल ,दिनेश चंद्र अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, संजीव अग्रवाल और अशोक अग्रवाल (आर्किटेक्ट) आदि मौजूद रहे।