Thursday , December 19 2024

लक्ष्मण नगरी पहुंची सनातन रक्षा यात्रा 2.0 का हुआ भव्य स्वागत

  • सनातन सांस्कृतिक संघ द्वारा सनातन रक्षा यात्रा 2.0 कर रही है भारतीय विरासत और मूल्यों की रक्षा का आह्वान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सनातन सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को लक्ष्मण नगरी पहुंची सनातन रक्षा यात्रा 2.0 का सनातनी भाइयों एवं बहनों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अभूतपूर्व स्वागत किया। सनातन सांस्कृतिक संघ की अध्यक्षा हरिप्रिया भार्गव के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस जन आंदोलन का उद्देश्य भारत के सामने खड़ी सांस्कृतिक और धार्मिक चुनौतियों से निपटने के लिए समस्त सनातनियों को एकजुट करना है। झांसी से बुधवार को शुरू हुई यात्रा उरई, कानपुर, उन्नाव होते हुए गुरुवार शाम लखनऊ पहुंची। जहां यात्रा का लोगों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए हरिप्रिया भार्गव ने बताया कि इस रथ यात्रा में कम से कम ढाई तीन हजार लोग शामिल हैं। हम लगभग 50 बसों और 50 चार पहिया वाहनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे साथ बाइक पर भी लोग चल रहे हैं। सब लोग मिलकर एक साथ इस यात्रा को इस उद्देश्य के साथ निकाल रहे हैं कि बांग्लादेश में सनातनी भाई बहनों के साथ जो नरसंहार हो रहा है, वहाँ के सनातनी मंदिरों, जिनालय, गुरुद्वारों का जो विध्वंस किया जा रहा है, गौ माता की जो हत्या हो रही है, वो भी खुले आम, इस सबके खिलाफ हम सबको मिलकर आवाज उठानी है। यही आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए हम यह रक्षा यात्रा निकाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपनी बात प्रदेश की राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुँचाना चाहते हैं, ताकि सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाए। यात्रा के अगले कार्यक्रम के बारे में हरिप्रिया भार्गव ने बताया कि रक्षा यात्रा में शामिल सभी लोग अयोध्या में पहुंच कर सामूहिक मंत्रोच्चार और पूजा पाठ के साथ रामलला के दर्शन करेंगेै।

हरिप्रिया भार्गव ने कहा कि हमारी श्रृद्धा है कि जब हम लोग मिलकर पूरे भक्तिभाव से प्रार्थना करेंगे, तो निश्चित रूप से बांग्लादेश में हो रहा नरसंहार रुकेगा और सभी सनातनी बहन भाईयों और गौमाता की रक्षा होगी। क्या भारत सरकार इस मामले में चिंतित नहीं है या पहल नहीं कर रही है, पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि भारत सरकार पहले से कार्य कर रही है। वो पहल कर रहे हैं। हम सारे सनातनी भाई-बहन मिलकर अपनी ओर से पहल कर रहे हैं। अपना एक संदेश जन-जन तक पहुँचा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें और मिलकर, एक होकर अपनी आवाज सभी लोगों एवं सरकार तक पहुँचाएं।

इस रक्षा यात्रा में झांसी, ललितपुर, कानपुर, उरई और लखनऊ आदि सभी जगहों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्षा यात्रा में कई सारी गाडिय़ों में कम से कम 3000 लोग आगे की ओर बढ़ रहे हैं। पत्रकारों के माध्यम से सभी सनातनियों को संबोधित करते हुए हरिप्रिया भार्गव ने अनुरोध किया कि सभी लोग उठो, बाहर निकलो और एक साथ मिलकर चलो। आओ हम सभी मिलकर इस यात्रा को सफल बनाएं और जो हिंदू सनातनी भाई-बहन सोए हुए हैं, उन सबसे मेरा आह्वान है कि अब सोने का वक्त नहीं है, अब जाग जाओ और अपने-अपने घरों से निकलकर सनातन की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाओ।