Wednesday , January 22 2025

SBI : जरूरतमंदों के लिए संस्थाओं को दिया कंबल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय प्रधान कार्यालय में महाप्रबन्धक-प्रथम अनिल कुमार द्वारा उम्मीद संस्था, नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाईंड्स, आदर्श कुष्ठ आश्रम एवं श्रीमती रवि कैंसर हेल्प सेन्टर को जरूरतमंदों तक पहुंचाने हेतु कंबलों का वितरण किया गया। 

उम्मीद संस्था, लखनऊ के नियंत्रक बलबीर, नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाईंड्स, लखनऊ की वाइस प्रेसिडेंट अमिता दूबे, आदर्श कुष्ठ आश्रम, लखनऊ के सेक्रेटरी किशन कुमार और श्रीमती रवि कैंसर हेल्प सेन्टर के समन्वयक अमित ने स्टेट बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण स्टाफ सदस्य एवं संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।