लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की राजनीति विज्ञान विषय की 20 छात्राओं के एक दल ने मंगलवार को विधान सभा का भ्रमण किया तथा वहाँ की कार्यवाही देखी। सदन में अनुपूरक माँगों का सत्र था। सूच्य है कि लेजिस्लेटिव प्रैक्टिस तथा प्रोसीज़र को एक विषय के रूप में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। जिसके अंतर्गत विषय का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस प्रकार के भ्रमण कराये जाते है ।
प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई के नेतृत्व में राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक प्रो. संजय बरनवाल तथा डा. विशाल प्रताप सिंह, डा. भास्कर शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal