लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज तथा सनातन धर्म डिग्री कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर के मध्य शैक्षिक ज्ञान के आदान प्रदान हेतु एक समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया। प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई तथा प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार पुँधीर के मध्य ये समझौता पत्र तैयार किया गया। प्राचार्य ने बताया कि इस समझौते के अंतर्गत भविष्य में दोनों महाविद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों का आदान प्रदान कर सकेंगे। महाविद्यालय की ओर से जंतु विज्ञान विषय की प्राध्यापक डाक्टर श्रद्धा द्विवेदी ने समझौते का मसौदा तैयार किया।