लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय कार्यालय, मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक कबीर भट्टाचार्य एवं प्रवीण शर्मा ने लखनऊ अंचल का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय से आये शाखा प्रमुखों से बैंक के द्वारा दिये गये विभिन्न कारोबार लक्ष्यों जैसे जमा धनराशि, ऋण स्वीकृत, ऋण वसूली इत्यादि एवं भारत सरकार/राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की।
इसके अतिरिक्त यूनियन बैंक भवन के सभागार में उन्होने लखनऊ अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी यूनियन बैंक स्टाफ सदस्यो को सम्बोधित किया एवं बैंक के विजन तथा विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। साथ ही बैंकिंग सेवाएं त्वरित रूप से ग्राहकों तक पहुँचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
मुख्य महाप्रबंधक कबीर भट् टाचार्य एवं प्रवीण शर्मा ने पौधा रोपण भी किया। पर्यावरण की महत्वता पर विशेष प्रकाश डालते हुए सभी को अपने आस-पास के सार्वजनिक आवश्यक स्थानो पर पौधा रोपण हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर उपस्थित अंचल प्रमुख राजेश कुमार ने पौधा रोपण हेतु स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal