- धूमधाम से मनाया गया सीतापुर रोड का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव
- शिक्षा व स्वास्थ्य उन्नतशील समाज के आवश्यक अंग : अनिल अग्रवाल
- वार्षिक समारोह के दूसरे दिन “सर्वधर्म समभाव” ने मोहा दर्शकों का मन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड शाखा का दो दिवसीय दसवां वार्षिकोत्सव समारोह अभिव्यक्ति 2024 “सर्वधर्म समभाव” विद्यालय के विशाल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिमांशु गुप्ता (पीसीएस, डिप्टी कमिश्नर, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद) एवं सतीश चंद्र त्रिपाठी (उप जिलाधिकारी बक्शी का तालाब) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण के साथ सेंट जोसेफ विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं नम्रता अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं नम्रता अग्रवाल ने बुके, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया।
इस अवसर पर प्राइमरी के बच्चों ने पुष्प सुगंधम “प्रेम की मूरत” और नर्सरी व प्लेवे के बच्चों ने तुमसे है सारा जहाँ “गणपति बप्पा मोरया” की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राम आएंगे “हम कथा सुनाते हैं” और भक्ति भाव “अच्युतम केशवम” की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्ति में सराबोर कर दिया।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुति तेरी पनाह “बिस्मिल्लाह व पिया हाजी अली” और सच्चे पातशाह “आर नानक पार नानक” और गुरमुखी दा बेटा की प्रस्तुति ने सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों में नृत्य व गायन जो भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को दर्शाते थे। बच्चों ने सिखाया कि सभी धर्मों के प्रति समानता और सम्मान समाज को एकजुट रखने का सबसे मजबूत आधार है। कार्यक्रम का समापन एक बने हम “सत्यम शिवम सुंदरम” और जयतु भारतम ग्रैंड फिनाले से हुआ।
डिप्टी कमिश्नर, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद हिमांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के नन्हे सितारे भविष्य में उज्ज्वल भारत का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर अभिषेक प्रकाश (सीईओ इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश) ने वीडियो मैसेज के द्वारा बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और विद्यालय के एक दशक पूरा होने पर प्रबंधतंत्र को बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित सतीश चंद्र त्रिपाठी (उपजिलाधिकारी बक्शी का तालाब) ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय केवल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ही नही प्रदान कर रहा है, बल्कि ऐसे मंच भी प्रदान कर रहा है जो बच्चों के भीतर सामाजिक मूल्यों और सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करते है।
प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सीतापुर रोड शाखा के सफलतापूर्वक एक दशक पूरा होने पर सभी को हार्दिक बधाई दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर विद्यालय की निदेशक नम्रता अग्रवाल एवं सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या लीना शर्मा, अमिता सिंह और चारू खरबंदा तथा विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, समरीन शफी के अलावा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावकगण मौजूद रहे।