Sunday , January 5 2025

BBD UNIVERSITY : विभिन्न प्रतियोगिताओं संग मंथन का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के यूजी मैनेजमेंट फोरम “अक्स” द्वारा मंथन के दूसरे दिन डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में समूह नृत्य प्रतियोगिता से मंच जोश और उमंग से भर गया। फंड फाइट एरेना में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने बिजनेस के नए तरीके बताए। जिसके बाद एकल गायन प्रतियोगिता हुई, स्टेडियम में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।


ऑडिटोरियम में प्रतिभागियों ने शतरंज प्रतियोगिता में अपनी गहरी सोच और रणनीति का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में प्रतिभागियों ने ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में भाग लिया।ऑडिटोरियम ने स्टाइल और उद्यमिता का संगम देखा, जहाँ प्रतिभागियों ने रैंप पर इनोवेटिव बिजनेस परिवेश प्रस्तुत किए।


समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम (प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग) ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहाकि कॉलेज लाइफ जीवन की बेस्ट लाइफ है और यहां से नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बेस्ट मैनेजर बनकर जाए। उन्होंने सभी प्रतियोगी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की नई योजनाओं को भी विस्तार से बताया।

मंथन का आखिरी दिन मुस्कानों, तालियों और यादगार लम्हों के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रो. आदेश कुमार श्रीवास्तव (संयोजक, मंथन) ने बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया। जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम सफल एवं बीबीडीयू के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. एससी शर्मा के कुशल निर्देशन में हुआ। सभी अथितियो, डीन, फैकल्टी एवं छात्र छात्राओं के प्रति धन्यवाद प्रकट किया, जिनकी अथक मेहनत से कार्यक्रम सफल हुआ।