Sunday , January 5 2025

MONTFORT INTER COLLEGE : वार्षिक खेलकूद समारोह में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माँटफोर्ट इंटर कॉलेज (प्राइमरी वर्ग) में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुक्रवार को आगाज हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा गुब्बारे छोड़कर समारोह का शुभारंभ किया।

इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग मार्च पास्ट किया। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों द्वारा किए गए परिश्रम की सभी ने सराहना की। प्रिंसिपल ब्रदर जीनू अब्राहम ने छात्रों को खेलकूद के महत्व के बारे में बताया।

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों में सबसे पहले प्रेयर डांस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगीन और समर्पण भाव से प्रस्तुति दी। इसके बाद रेनबो ड्रिल और चार्ली चैपलिन ड्रिल का प्रदर्शन हुआ जो छात्रों के समर्पण और अनुशासन को दर्शाता था।

इसके अतिरिक्त रिले रेस कक्षा 5 के विद्यार्थियों तथा सैक रेस कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा हुई। कक्षा 3 के बच्चों ने जुंबा तथा कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा फ्लावर ड्रिल हुई। जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में नृत्य करते हुए अपने हाथों से विभिन्न आकृतियां बनाई।

डांस ओंन द फ्लोर में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा जय हो गीत पर समूह प्रदर्शन किया गया, जो एक प्रेरणादायक और जोश से भारी प्रस्तुति थी। विद्यार्थियों ने इस प्रस्तुति के माध्यम से उत्साह और राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन किया।

समारोह के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. नीरज बोरा ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे विधायक डॉ. नीरज बोरा ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज की बिल्डिंग और परिसर में लगे अशोक के पेड़ इस बात के गवाह हैं कि मैने भी इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है। मैं आज जिस भी पायदान पर हूँ, वहां तक पहुंचाने के लिए ये ग्राउंड और मेरे टीचर्स जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि आज व्यवस्था बदल गई है। वर्तमान में टीचर स्टूडेंट्स को उनकी गलती पर कोई दंड नहीं दे सकते हैं, जबकि उनके वक्त में ऐसा नहीं था। गलती करने पर दंड मिलता था, कक्षा में खड़ा कर दिया जाता था, मुर्गा बना दिया जाता था, संटियां पड़ती थी। उन्हीं संटियों का परिणाम है कि आज वह प्रखर वक्ता बन चुके है और विधानसभा व सड़कों पर दहाड़ते है।

इस कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों और शिक्षकों के उत्साह पूर्ण धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समग्र रूप से यह वार्षिक समारोह विद्यार्थियों के साहस प्रतिभा और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण था।