Wednesday , January 22 2025

“Mission Life” के तहत हुई कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में मंगलवार को CSIR-NBRI के माध्यम से “Mission Life” के तहत पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण एवं आजीविका कार्यक्रम से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई की अध्यक्षता में एवं प्रोफेसर कंचन लता के नेतृत्व में किया गया।

एनबीआरआई लखनऊ की डाॅ. संध्या द्वारा “Mission life: Life Style For Environment” विषय पर एक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ सतत विकास पर भी प्रकाश डाला तथा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं e- waste प्रबंधन जैसे विषयों पर छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के लिए कोलाज मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. शरद कुमार वैश्य, डॉ. राघवेंद्र नारायण, डॉ. विनीता लाल, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. सविता सिंह, डॉ. राजीव यादव, डॉ. उमा सिंह, डॉ. ज्योति, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. कुणाल दीक्षित सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।