Saturday , December 14 2024

हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रत्येक मंगलवार की भांति अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के तत्वाधान में आज यहां मजरा बीबियापुर के ग्राम पैकरामऊ स्थित शिव मन्दिर में सामूहिक रूप में हनुमान चालीस का पाठ एवं आरती का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान राम मनोहर यादव द्वारा हुये इस धार्मिक आयोजन के मौके पर अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र मौली शुक्ला, प्रदेश विशेष सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष बाराबंकी शिवम वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यलय मंत्री प्रामोद कुमार सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हनुमान चालीसा के पाठ के उपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने लोगों से आह्वान किया कि प्रत्येक मंगलवार को देश-प्रदेश के विभिन्न मन्दिरों में सामूहित रूप से हनुमान चालीसा एवं आरती कर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। जैसे मुसलमान शुक्रवार को जुम्मे के दिन सभी मस्जिद को जाते हैं और नमाज अदा करते हैं। इस रूप में हिंदू मंगलवार की शाम को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हिंदुओं को संगठित होने का संदेश दें।