Tuesday , December 3 2024

TATA POWER : आज़मगढ़ में नए ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना

  • टाटा पावर ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में ई-मोबिलिटी को बढ़ाया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इकोसिस्टम में अग्रणी टाटा पावर ने उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक नए ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की है। टाटा पावर का यह कदम रणनीतिक दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सुल्तानपुर, बलिया और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़कर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है। बलिया से लखनऊ तक एक महत्वपूर्ण कॉरिडोर खोलकर, टाटा पावर ने इस मार्ग को ऊर्जा प्रदान की है, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करने वालों के लिए पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इस नए बुनियादी ढांचे में नेटवर्क का शुरूआती पॉइंट बलिया में पुनीत ऑटो सेल्स में 30kW का चार्जर है और आज़मगढ़ में सर्वोदय डिजिटल लाइब्रेरी में एक और 30kW का चार्जर है। अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 130 किलोमीटर की दूरी की यात्रा करना भी सुविधाजनक हो गया है। इस कॉरिडोर को आगे बढ़ते हुए सुल्तानपुर में मोटल एनएच56 पर 30kW का चार्जर है, जिसके बाद लखनऊ के शालीमार कॉर्पोरेट पार्क में 60kW का एक बहुत बड़ा फास्ट चार्जर है।

इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक कनेक्टिविटी को मज़बूत किया गया है। सुलभ और बड़े पैमाने पर फैले हुए ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के नेटवर्क के माध्यम से भारत को ईवी के लिए पूरी तरह से तैयार बनाने की टाटा पावर की प्रतिबद्धता इसमें उजागर होती है। होटल, हाईवे, मॉल, कार डीलरशिप, कार्यालय आदि जैसे भीड़भाड़ और आवाजाही वाले स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके, टाटा पावर बुनियादी ढांचे की कमी को पूरा करना और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का समर्थन करना चाहती है।

टाटा पावर ने एक व्यापक ईज़ी चार्ज नेटवर्क स्थापित किया है, जिसमें 100,000 से अधिक होम चार्जर इंस्टॉलेशन और विभिन्न क्षेत्रों में 5,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट हैं, इस क्षेत्र के 550 से अधिक शहरों और कस्बों के उपभोक्ता इनका लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा, नेटवर्क में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, जम्मू और कई अन्य शहरों में 1,100 से अधिक बस चार्जिंग पॉइंट भी शामिल हैं।