लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय रेलवे ने छठ और दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 4,500 से 7,296 की गई है। इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे ने 01 नवंबर को 4 विशेष ट्रेनों और 02 नवंबर को 3 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इसके अतिरिक्त 02 नवंबर को 38 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी।
रेलवे ने यात्रियों के लिए आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं और यात्रियों के सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal