Wednesday , November 13 2024

राजकुमार अकादमी : चार दिवसीय अन्तर विद्यालयी प्रतियोगिताएं 5 नवंबर से

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजाजी पुरम के मेंहदीगंज में स्थित राजकुमार अकादमी परिसर में आगामी 5 से 8 नवंबर तक चार दिवसीय अन्तर – विद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 20 स्कूलों के स्टूडेंट्स प्रतिभाग करेंगे। जिसमें बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज, सिटी मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, मॉडर्न अकादमी, गुरुकुल अकादमी, रेड रोज इत्यादि शामिल हैं। मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी प्रधानाचार्य अनूप राज ने दी।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सभी क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन कर सके, इसी उद्देश्य के साथ यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिदिन विभिन्न वर्ग के विभिन्न क्षेत्र में प्रतियोगिताएँ होंगी। यह प्रतियोगिताएँ सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 2 बजे तक कराई जाएँगी। इन प्रतियोगिताओं में शतरंज, टेनिस, बास्केटबॉल, नृत्य, गायन, कला, डिबेट इत्यादि शामिल हैं। इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिदिन 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगें। विजेताओं को राजकुमार अकादमी द्वारा मेडल व ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया जाएगा।

प्रबंधक राजीव बक्शी ने बताया कि सन् 1980 ई0 में पाँच विद्यार्थियों से मीरा बक्शी के सहयोग से पंडित राजा राज कुमार बक्शी की स्मृति में राज कुमार अकादमी की स्थापना इस उद्देश्य के साथ हुई कि समाज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जा सके। जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकें। अथक प्रयासों एवं कुशल नेतृत्व में राज कुमार अकादमी सफलता के पथ पर अग्रसर रहा और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर परचम फहराता रहा है।