Friday , January 3 2025

स्कॉलर्स होम का प्रयास, हर चेहरे पर मुस्कान की चाह

  • वृद्ध, निराश्रितों और बच्चों में किया कंबल, कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल ने दीपावली पर्व के मद्देनजर निराश्रितों, बुजुर्गों और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।


स्कॉलर्स होम के बच्चों ने अपने वार्षिक डोनेशन ड्राइव “प्रयास” के माध्यम से झुग्गी बस्ती के मासूम बच्चों और वृद्धाश्रम प्रेम निवास के बुजुर्गों तक अपनत्व और खुशियों की किरण पहुँचाई। बच्चों के बीच गर्म कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी और कला सामग्री वितरित की गईं, जो उनके सपनों में रंग भरने का एक प्रयास रहा।

छात्रों ने इन बच्चों के संग खेल और संगीत के माध्यम से अनमोल समय बिताया। उनके जीवन में एक नई उम्मीद का संचार किया। वृद्धाश्रम प्रेम निवास में बुजुर्गों के लिए कपड़े, फल, शॉल, कंबल इत्यादि सामग्री दी गईं, जिससे उन्हें अपनेपन और देखभाल का अहसास हो सके।


स्कूल की डायरेक्टर सरिता जायसवाल और प्रधानाचार्या अनुपम सिंह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “प्रयास” का उद्देश्य हर उम्र और परिस्थिति में हर व्यक्ति को स्नेह और सम्मान का अधिकारी बनाना है। स्कॉलर्स होम इसी भावना के साथ समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प रखता है।