Tuesday , May 13 2025

मेट्रो स्टाफ की सजगता से दुबई से आए एनआरआई को मिला मेट्रो स्टेशन पर छूटा बैग

  • बैग में थे बेहद जरूरी कागजात और महंगा फोन, एनआरआई ने लखनऊ मेट्रो को बोला थैंक्यू


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर एक एनआरआई यात्री (जो की दुबई मे काम करते है) प्लेटफार्म पर अपना बैग भूल गए। उस समय स्टेशन कंट्रोलर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर स्टेशन और प्लेटफार्म के राउंड पर थे। तभी उनकी नज़र प्लेटफार्म पर लगी कुर्सी पर पड़ती है, जहां उन्हे एक काले रंग का बैग रखा दिखाई पड़ता है l जिसको खोलने के बाद उसमे एक स्मार्ट वाच, सैमसंग का स्मार्ट फ़ोन और कुछ कागज़ रखे थे। स्टेशन कंट्रोलर संतोष ठाकुर ने ब्रॉडकास्ट कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी स्टेशन को सूचित किया।

यात्री जो की मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए थे। वहां उन्हे अपने खोए हुए बैग के बारे मे पता चला। वो तुरंत भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पहुंच कर स्टेशन कंट्रोलर से सम्पर्क करते है और अपने खोए हुए बैग के बारे मे बताते है। बैग को वापस पाकर उन्होंने मेट्रो स्टॉफ का शुक्रिया कहा तथा बताया की सबसे जरुरी उनके लिए उनका मोबाइल था। वो दुबई मे आभूषण का व्यापार करते है और उनका सारा कार्य का लेखा जोखा सब उनके इस मोबाइल से ही होता है। अपने बैग के साथ वो अपने मोबाइल को पाकर बहुत खुश हुए। उन्होंने मेट्रो स्टाफ की सत्यनिष्ठा और सजगता के लिए बहुत धन्यवाद किया।