- एकेटीयू में चल रहे तीन दिवसीय वास्तुकला पर नासा सम्मेलन के दूसरे दिन भी आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता, डिजाइन टोपिया में छात्रों ने सॉफ्टवेयर पर जेल को किया रिडिजाइन
- नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ आर्किटेक्चर (नासा) के 67वें जोनल सम्मेलन की मेजबानी का विश्वविद्यालय के वास्तुकला और योजना संकाय को मिला है अवसर
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के वास्तुकला और योजना संकाय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ आर्किटेक्चर (नासा) के 67वें जोनल सम्मेलन के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इसमें डिजाइन टोपिया प्रतियोगिता में छात्रों की 14 टीमों ने हिस्सा लिया।
इन टीमों को जेल रिडिजाइन करने का टास्क दिया गया। छात्रों को ऐसी जेल डिजाइन करनी है जिसमें कैदियों को अकेलापन या डर महसूस न हो। छात्रों ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पर लगातार छह घंटे में जेल को रिडिजाइन किया। इसके अलावा आर्ट चैलेंज में छात्रों ने अलग-अलग विषय पर स्क्रेचिंग बनाया।
एपेक्स एरिना में कई तरह के खेल हुए। साथ ही पैरामेट्रिक, लाइम मॉर्टर, इनोवेटिव मैटेरियल, आर्किटेक्चर में अच्छा लेखन और मार्केटिंग, प्रोडक्ट डिजाइन आदि पर कार्यशाला में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किये। जबकि मास्टर क्लास में मरूफ कुलमेन की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें उन्होंने वीडियोग्राफी और आर्किटेक्चर के बारे में बताया। पैनल डिस्कशन भी हुए।
जबकि 24 घंटे तक चले डी 24 और कहूट्स प्रतियोगिता का मूल्यांकन जूरी ने किया। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के संरक्षण एवं एफओएपी की प्राचार्या प्रो0 वंदना सहगल एवं डॉ0 रितु गुलाटी के नेतृत्व में आयोजित हो रहे सम्मेलन का समन्वय डॉ0 आंजनेय शर्मा ने किया। इस वर्ष के जोनल सम्मेलन में 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ के 25 कॉलेजों के 600 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया है।