लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में शनिवार को दिवाली मीट का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम में सभी इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान इन्क्युबेशन सेंटर में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गयी। जिससे कि उन्हें दूर कर इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए एक माहौल तैयार किया जा सके।
छात्रों में ज्यादा से ज्यादा इनावेशन एवं स्टार्टअप के प्रति रूझान पैदा करने के लिए भी योजना पर मंथन किया गया। साथ ही इनोवेशन हब समस्याओं को रेखांकित कर आगे की नीतियों में बदलाव कर इको सिस्टम को सुगम बना सके। डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा और एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया। जबकि संचालन वंदना शर्मा ने किया।