वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। ‘ ये लोग कहां से आए’ शीर्षक के नाटक के ज़रिए विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. मंगेश घोगरे, जिला शिक्षा अधिकारी (योजना) उत्तम खरात, डॉ. संजय नखाते, डॉ. सीमा पुसदकर, नायब तहसीलदार अतुल रासपायले, जिला सूचना अधिकारी रवी गिते एवं विवि के जनसंपर्क अधिकारी बीएस मिरगे उपस्थित थे।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में वर्धा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए विद्यार्थियों के साथ जागरूकता कार्यशाला भी की गई और उन्हें मतदान से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय की ओर से किए गए नुक्कड़ नाटक में संदेश दिया कि हमें मतदान का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है और हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन जनसंचार विभाग के विद्यार्थी विवेक रंजन सिंह ने किया। विद्यार्थी शिया गोस्वामी, रागिनी कुमारी, प्रियांशु कुमार, हर्ष आनंद, शुभम कुमार, गोविंद कुमार, सेजल ढोले, मीनाक्षी मेहर ने इस नुक्कड़ नाटक में अभिनय किया। उपस्थितों ने इसकी सराहना की।