लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भोंनवाल कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित टीकाराम भोंनवाल एजूकेशनल ट्रस्ट के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का गुरुवार को आगाज हो गया। 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान, साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल उत्सव एवम प्रतियोगता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता 8 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एक इंटर स्कूल प्रतियोगिता है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम (प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश), राजेंद्र भोंनवाल (सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त), सचिव मोनिका भोंनवाल, संयुक्त सचिव गतिक भोंनवाल सहित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने सभी स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। संस्था के संयुक्त सचिव गतिक भोंनवाल ने सभी का स्वागत किया।
विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस, शिवानी पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, सेठ एमआर जयपुरिया, क्रिएटिव कॉन्वेंट, हीरालाल पब्लिक इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, एमकिड पब्लिक स्कूल, स्काई पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड, कृष्णा पब्लिक स्कूल, यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल, लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल, एपीएस अकैडमी, मणिपाल स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, पंचशील इंटरनेशनल स्कूल, कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल, राइजिंग सन मिलेनियम स्कूल एवं भोंनवाल कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal