Saturday , December 21 2024

पूजन तक सीमित न रखें शस्त्र, जरूरत पर चलाने में भी बनें पारंगत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने कुर्सी रोड स्थित मुख्यालय में विजयादशमी पर्व के मौके पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ल, सिद्धार्थ दुबे, प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, प्रमोद कुमार, महादेव बाबा, सुमन उपाध्याय, महिला प्रकोष्ठ की लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अनीता तिवारी सहित कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विधि-विधान के साथ हुये पूजन के बाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये चन्द्रमौलि शुक्ला ने कहा कि शस्त्रों को सिर्फ पूजन करने तक न रखें, बल्कि उसे चलाने में भी पारंगत होना चाहिये, ताकि उसका सही समय पर सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाईसेन्स के लिये जिला मुख्यालयों में वर्षों से हिन्दुवादी लोगों के पड़े आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर शस्त्र लाईसेन्स जारी किये जाये। पार्टी शस्त्र प्रशिक्षण के लिये शिविरों को भी लगाने की तैयारी कर रही है। ताकि शस्त्रों को सही ढंग से प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके अलावा आत्मरक्षा में कई ऐसे शस्त्र है जिनके लिये लाईसेन्स की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे पहले पार्टी मुख्यालय में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र हुये, जयघोष के बीच शस्त्र पूजन किया गया और मौजूद लोगों में प्रसाद वितरण हुआ।