Friday , November 15 2024

AKTU : रिक्त सीटों के लिए होगी स्पेशल राउंड की काउंसलिंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सरकारी एवं सरकारी स्ववित्त पोषित संस्थानों में खाली सीटों पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग फिजिकल मोड में होगी। इसमें जेईई के तहत बीटेक एवं बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर के लिए पंजीकरण 11 से 16 अक्टूबर तक होगी। जबकि फिजिकल रिपोर्टिंग 18 अक्टूबर को करनी है। सीट आवंटन भी इसी दिन होगा।

सीयूईटी पीजी के तहत एमबीए, एमसीए और एमसीए लेटरल के लिए पंजीकरण भी 11 से 16 अक्टूबर तक होगी। जबकि फिजिकल रिपोर्टिंग एवं सीट आवंटन 22 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीफॉर्मेसी लेटरल, बीटेक लेटरल वाया सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण 11 से 16 अक्टूबर एवं फिजिकल रिपोर्टिंग एवं सीट आवंटन 22 अक्टूबर को होगा। रिक्त सीटों का विवरण यूपीटीएसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।